कुँए में डूबने से दस वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत,परिवार में पसरा मातम।

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के चपकी गांव में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक 10 वर्षीय बालिका की कुएं में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय अर्चना पुत्री गुलाब चंद गुप्ता निवासी चपकी मंगलवार को कुछ बच्चों के साथ स्नान करने गई थी। सभी बच्चे स्नान करने लगे और अर्चना मछली मारने की कोशिश करने लगी और पैर फिसल गया और कुंए में गिर गई। कुंए में गिरने के बाद और बच्चे दौड़कर घर आये और चिल्लाना शुरू कर दिये। आसपास के लोग हल्ला गुल्ला सुनकर कुंए की तरफ दौड़कर पहुंचे लोग किसी प्रकार से बच्ची को कुंए से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । डा दिशा गुप्ता ने बताया कि कुंए में गिरने के बच्ची ने पानी पी लिया और उसकी मौत हो गई। सीएचसी से मेमो बभनी थाने पर भेजा गया और मेमो के आधार पर सब इंस्पेक्टर रामायण राम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। ग्राम प्रधान सविता जायसवाल ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को जरिए दूरभाष दे दिया है।इस दौरान मृतक के पिता बीजपुर प्लान्ट मे काम करने गये थे।