gtag('config', 'UA-178504858-1'); 171 वर्षों की प्राचीन रामलीला नाट्य कला का भव्य उद्घाटन विधायक हरिराम चेरो ने पूजन अर्चन कर किया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

171 वर्षों की प्राचीन रामलीला नाट्य कला का भव्य उद्घाटन विधायक हरिराम चेरो ने पूजन अर्चन कर किया।

  • जल्द संस्कृति संरक्षण के तहत उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा नाट्य परिषद के कलाकारों की सूची शासन को प्रेषित की जाएगी

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र।दुद्धी के 171 वर्षों के प्राचीन सुप्रसिद्ध रामलीला मंचन का शुभारंभ बुधवार की रात्रि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। दुद्धी विधायक ने कहा कि आज हम रामलीला का शुभारम्भ करने जा रहे है यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि इसी प्रांगण में मंचन के 171 वे वर्ष में दुद्धी की रामलीला शुरू हो रही है।

भगवान राम हम सब के आदर्श है और हम सब के बीच ही मौजूद हैं हमें उनके आदर्शों का अनुसरण कर अपने जीवन चरितार्थ करना चाहिए।भगवान राम ने जो आदर्श दिए है उन आदर्शों के अनुसरण व नाम से मानव जाति का उद्धार हो जाता है। मैं लगभग 45 वर्षों से इस रामलीला को देख रहा हूं , मेरा सौभाग्य है कि आपके आशीर्वाद से लगातार इस मंच का पांचवीं बार उद्घाटन कर रहा हूं आप सभी का आशीर्वाद होगा तो आगे भी यह परंपरा बनी रहेगी।


विशिष्ट अतिथि दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि रामलीला जीवन जीने की एक कला है और उनके अनुभूत भगवान राम के आदर्श ही हमें गुरुजनों,माता पिता,भाई- बहन ,मित्र आदि रिश्तों के महत्ता को बताते है।वास्तव में रामायण प्रभु श्री राम के आदर्शों को बताने का अमूल्य साधन है।कल की लीला में कलाकारों द्वारा नारद मोह का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शकों संग अतिथि अविभूत हो गए।अंत में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल ने सभी अतिथियों का रामलीला में शामिल होने पर दिल से आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आलोक अग्रहरी ने किया।

इस मौके पर सीओ राम आशीष यादव,प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी, जेवीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी,जिला मंत्री भाजपा दिलीप पांडेय, दिनेश आढ़ती,भोला आढ़ती, कमलेश मोहन,दिनेश अग्रहरी, फौजदार परस्ते, नन्दलाल अग्रहरी ,डॉ प्रकाश चंद्र,राजेन्द्र श्रीवास्तव,सुरेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता,अमरनाथ जायसवाल, शिव शंकर एडवोकेट,कमल कुमार कानू, राकेश श्रीवास्तव, सुमित सोनी,पीयूष कुमार अग्रहरी, रुपेश जोहरी,अनिल मद्धेशिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close