यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले दुद्धी विधायक हरिराम चेरो, किया अंग वस्त्र भेंट। जल्द दुद्धी आएंगे मुख्यमंत्री।

- 👉 विधायक द्वारा दुद्धी माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया, जल्द आएंगे मुख्यमंत्री दुद्धी।
- 👉- दुद्धी को जिला बनाए जाने, कनहर विस्थापितों की मांग, आदि दर्जनों समस्याओं से कराया अवगत।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र दुद्धी 403 के विधायक हरिराम चेरो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी से आवास पर मुलाकात के दौरान अंगवस्त्रम भेंट किया गया, विधायक हरिराम चेरो द्वारा मुलाकात के दौरान विधानसभा क्षेत्र 403 अंतर्गत दुद्धी को जिला बनाए जाने, कनहर परियोजना में विस्थापितों की मांग को पूरा किए जाने आदि विभिन्न दर्जनों मांगों को माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया, साथ ही दुद्धी आगमन का आमंत्रण मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार किया गया। जल्द दुद्धी आएंगे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट में शामिल होने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री आवास पर साल भेंट किया, जनहित संदर्भित मांगों को लेकर विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को पटल पर विधायक हरिराम चेरो द्वारा पूर्व में भी जन समस्याओं को रखा जाता रहा है, विधायक के मुलाकात के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दुद्धी आगमन के कयास लगाए जा रहे हैं l