gtag('config', 'UA-178504858-1'); कोरोना का कहर- 25 मार्च तक लॉकडाउन सिंगरौली में। - सोन प्रभात लाइव
आस-पासमुख्य समाचार

कोरोना का कहर- 25 मार्च तक लॉकडाउन सिंगरौली में।

  • सुरेश गुप्त, विन्ध्य नगर बैढन
    सोनप्रभात( सोनभद्र, आस-पास)

सिंगरौली जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बुधवार 25 मार्च तक सिंगरौली में पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। साथ ही 31 मार्च तक भारत सरकार एवम् म0 प्र0 शासन के सभी कार्यालय बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी व कर्मचारी घर पर कार्य करेंगे।

  • ~ जिले की सीमाएं रहेगी सील, आवागमन पर प्रतिबन्ध।
  • ~सरकारी संस्थाओं को 31 मार्च तक किया गया बन्द, घर से करें कार्य।
  • ~दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खुलेगी आवश्यक सामान की दुकानें।
  • ~लोगों को अपने घरों मे रहने की हिदायत, सिर्फ एक व्यक्ति निकलेगा बाहर।
  • ~झूठी खबर फैलाने बालों पर होगी सख्त कार्यवाही।
  • ~आवश्यक सेवाओं को छूट, मेडिकल स्टोर,अस्पताल,दूर- संचार सेवाओं,सफाई कर्मियों,पुलिस कर्मचारियों,स्वाथ्य सेवाओं,शासकीय वाहनों,एम्बुलेंस,फायर ब्रिग्रेड, सफाई वाहनों एवम् दूध विक्रेताओं को प्रतिबन्ध से छूट।

   तस्वीरों में जनताक़र्फ्यू के समर्थन में सिंगरौली की जनता

जनता कर्फ्यू के पूर्ण सफलता के लिए कलेक्टर के0वी0 एस0 चौधरी ने सभी जिले वासियो का आभार व्यक्त करते हुए बताया अभी यह लड़ाई खत्म नही हुई है, इसके लिए हमे और भी सजग व सचेत रहने की आवश्यकता है। इस बीमारी से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।

  • कोरोना सम्बन्धी किताब के पन्नो में ईलाज जैसी अफवाहों को फैलाने से बचे । – सोनप्रभात
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close