अधिवक्ता कल्याण निधि का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुपूरक बजट में डेढ़ लाख से पांच लाख रुपए किए जाने पर अधिवक्ताओं में हर्ष।

- 👉सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष आदि विद्वान अधिवक्ताओं ने जताया सरकार का आभार।
- 👉उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से दुद्धी को जल्द जिला घोषित करने की मांग विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा की गई है।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर में आज जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अनुपूरक बजट सदन में पेश किए जाने का समाचार पत्रों में यह ज्ञात हुआ कि अधिवक्ता कल्याण निधि को ₹150000 से बढ़ाकर 500000 रुपए सरकार द्वारा किया गया है, तो अधिवक्ताओं के चेहरे पर बरबस मुस्कान आ गई खुशी का इजहार करते विद्वान अधिवक्तागण कोर्ट परिसर में देखे गए।
- – सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट
मीडिया के दिए बयान में वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी, ने कहा कि ” अधिवक्ता कल्याण निधि से जो डेढ़ लाख की राशि दी जाती थी, वह बढ़ाकर ₹500000 रुपए सरकार द्वारा की गई है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से हार्दिक बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि दुद्धी को जिला भी जल्द बनाया जाएगा जिसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
- दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट
दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता द्वारा कहा गया कि ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का सराहनीय पहल है, हम मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा करते हैं और त्वरित लाभ अधिवक्ताओं को प्रदान कराए जाने की मांग करते हैं। ”
- तीन बार निर्विरोध पूर्व मनोनीत सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट –
वहीं सिविल बार एसोसिएशन के तीन बार के निर्विरोध मनोनीत पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि समाचार पत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है, कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्मयोगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा अधिवक्ता कल्याणनिधि पूर्व में निधि डेढ़ लाख दी जाती थी जिसे बढ़ाकर ₹500000 कर दी गई है जिससे अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र निवेदन है की जल्द इसे क्रियान्वित करने का आग्रह किया है, सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करती इस सराहनीय पहल का हम उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं l
- दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट।
उधर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि आज जो समाचार पत्रों के माध्यम से अनुपूरक बजट में अधिवक्ता कल्याण निधि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपये किया गया, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी, विगत दशकों से यह मांग पूर्वर्ती सरकार द्वारा की जाती रही है परंतु वर्तमान सरकार द्वारा सराहनीय पहल की गई है। यह महज घोषणा न होकर अमल में इसे लाया जाए, सरकार के द्वार उठाए गए इस कदम की हम सराहना करते हैं l
इसी प्रकार का आज मुंसिफ कोर्ट परिसर दुद्धी में अधिवक्ताओं के ब्रैंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी द्वारा अनुपूरक बजट में अधिवक्ताओं के हित में विगत कई वर्षों से लंबित मांग को अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाए जाने का सपना साकार, सरकार की पहल से होता प्रतीत हो रहा है, गंभीर बीमारी और अन्य अति आवश्यक आवश्यकता के समय पर उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं को अब ₹500000 का मिल सकेगा लाभ जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम होगी l