एक जनपद एक उत्पाद योजना ट्रेनिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी
नवसृजित ब्लॉक कोन के बरवाखाड़ पंचायत के पंचायत भवन में मिश्री धाम के पास में उत्तर प्रदेश सरकार के एक जनपद एक उत्पाद योजना के ट्रेनिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन पंचायत भवन परिसर में कराया गया जिसमें कोन ब्लॉक के लगभग 200 कालीन बुनकरों का कौशल प्रशिक्षण कराया जाएगा और उन्हें बुनकर का प्रमाण पत्र प्राप्त करवाया जाएगा।

सरकार के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना में सोनभद्र को कालीन उद्योग के लिए चुना गया है क्योंकि सरकार के द्वारा कालीन उद्योग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जा सके और जिले के तमाम बुनकरों को इसका सीधा लाभ हो और सके और उन्हें सर्टिफिकेट मिलने के बाद भविष्य में बैंक के द्वारा सब्सिडी पर लोन मुहैया कराया जा सके ताकि वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें और अन्य बुनकरों का भी रोजगार की व्यवस्था कर सके।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा जी थी लेकिन कुछ कारणों से वह न पहुंच सकी इसलिए इसका उद्घाटन ग्राम पंचायत मिश्री के ग्राम प्रधान श्री नीलेश राम भारती के द्वारा कराया गया इस मौके पर परीक्षार्थियों के अलावा गांव के तमाम लोग के साथ जिले से आए हुए उद्यम विकास कार्यालय सोनभद्र के जिला उपायुक्त श्री आर पी गौतम, यूपीको के जिला समन्वयक श्री आरडी सिंह और क्षेत्र के श्री विजय शंकर जयसवाल जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी , उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश सचिव राजू बाबा समाजसेवी जन चेतना सेवा संगठन के अध्यक्ष नागवंतत भारती और ट्रेनिंग सेंटर के सेंटर मैनेजर पंकज कमल कुशवाह , राजन जायसवाल शमशुल हक , अनिरुद्ध विश्वकर्मा व तमाम ग्रामीण जनता उपस्थित।
