मुख्य समाचार
बहन से राखी बंधवाने सोनभद्र आएंगे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा।

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य –
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा जी अपने बहन से राखी बंधवाने हेतु सोनभद्र आएंगे।बतादें कि माननीय मनोज सिन्हा जी की बहन रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव में रहती हैं। श्री सिन्हा जी प्रत्येक वर्ष राखी बंधवाने आते हैं।अपर जिलाधिकारी ए के दुबे ने बताया कि प्रोटोकॉल आ गया है आमडीह गांव के रास्ते को ठीक कराने के साथ साथ अन्य सुविधाएं दूरुस्त की जा रही हैं।

श्री सिन्हा जी चार्टर प्लेन से २१ अगस्त को ४:४५ पर वाराणसी उतरेंगे। उनके साथ में उनकी पत्नी,ओएसडी, पर्सनल असिस्टेंट भी रहेंगे। रात्रि विश्राम बहन के घर करेंगे। सुबह राखी बंधवाने के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।