महुअरिया रेलवे स्टेशन पर चोरी के इल्जाम में दो युवकों को बुरी तरह से पीटा, हालत गम्भीर

- ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के मनबढ़ गुर्गो ने बुरी तरह से घायल कर महुअरिया बस्ती में रखा।
- विंढमगंज पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेकर घायलों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल।
- विंढमगंज पुलिस ने ठेकेदार सहित 8 लोगो को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
विंढमगंज।सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअरिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे दोहरीकरण में इलेक्ट्रिक कार्य करा रही कंपनी के लोगो ने आज रात लगभग 2 बजे चोरी के इल्जाम में दो युवक शिवगोपाल पुत्र विजयमल निवासी जरहा थाना बीजपुर सोनभद्र तथा देवीदयाल पुत्र रामप्यारे निवासी सियरसोती थाना बीजपुर सोनभद्र को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया है। सूचना पर पहुची विंढमगंज पुलिस ने दोनों युवकों को हालत गम्भीर देख तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया हैं। और कंपनी के ठेकेदार सहित 8 लोगो को पूछताछ के लिए थाना ले गई है।

कंपनी के ठेकेदार पप्पू सिंह ने बताया कि कंपनी के गोदाम से रात 2 बजे चार की संख्या में लोगों ने आया और तांबे का वायर काटने लगे अन्य सामान भी चोरी करने लगे तो आवाज सुनकर गोदाम पर कार्यरत कार्ड गुड्डू ने सोर मचाया तो हम लोग मौके पर पहुच गये और लोगो को दौड़ाने लगे तो दौड़ने में दो लोगो को चोट आई हैं और दो लोग फरार हो गए हैं मारपीट नही किया गया हैं। लेकिन ग्रामीण उदय शर्मा,ओमप्रकाश, राजू,ज्ञानचंद, जोगेन्द्र सहित अन्य लोगो ने बताया कि उक्त दोनों लोगो को चोरी के इल्जाम लगाकर मनबढ़ ठेकेदार व उनके गुर्गे ने पूरी तरह से कानून अपने हाथ मे लेकर बुरी तरह से पीटकर घायल कर जानलेवा हमला किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के कथनानुसार एक युवक को घिवहीँ में दौड़ा कर पकड़ा गया हैं और दूसरा युवक को महुअरिया में लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं कि ग्राम पंचायत महुली के महुअरिया में दोनों घायल युवको को रात में बिफन बियार के घर के पास रख दिया गया जबकि दोनों की हालत नाजुक थी।हम ग्रामीणों ने सुबह टहलने निकले तो देखे की खून से लथपथ बेहोश स्थिति में पड़े देख विंढमगंज पुलिस को सूचना दिए इस घटना से आस पास दहशत फैला हुआ हैं कि युवको को घायल करके महुअरिया बस्ती में रख दिया गया था अगर कोई अनहोनी हो जाती तो ग्रामीण भी पकड़े जाते। ग्रामीणों ने इस घटना को जांच कर दोषयो के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी हैं कि कभी आस पास कोई अनहोनी न हो जाये। वही विंढमगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज चल रहा हैं और आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है पूछताछ व जांच के बाद जैसा होगा कार्रवाई किया जायेगा।