आम मुद्देआस-पासमुख्य समाचारराजनैतिक खबरेंसम्पादकीय
U.P. में रविवार को लॉकडाउन खत्म, सीएम योगी का बड़ा फैसला।

सोनभद्र – सोनप्रभात – आशीष गुप्ता
कोरोना की लहर के चलते U.P. की योगी सरकार ने साप्ताहिक लॉक डाउन लागू किया था, जिसे 20 अगस्त 2021 को हटा दिया गया है। अब सप्ताह के सभी दिन में बाजार खुलेंगे । मुख्यमंत्री ने एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया है और वीकेंड लॉकडाउन हटाने के निर्देश दिए।आज ACS होम अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी कर दिये है।

आपको बताते चले कि UP सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे प्रदेश में कोविड की बेहतर स्थिति को देखते हुये रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है।

Live Share Market