सोनांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग, वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र: सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन , चोपन सोनभद्र द्वारा शुक्रवार को बाड़ी स्थित बन्द पड़े खनिज बैरियर नंबर दो पर प्रदर्शन किया गया और जिले में अवैध खनन, परिवहन व ओवर लोडिग बन्द कराने की मांग की।

प्रदर्शन के बाद ट्रक मालिकों ने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरलोड नहीं चलने दिया जाएगा ट्रक एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि परिवहन में ओवर लोडिग गम्भीर समस्या है। इससे गरीब मोटर मालिक पूरी तरह से टूट चुके हैं। ऊपर से कोरोना काल में तो भुखमरी का आलम था। अभी लोग इससे उबर नहीं पाए हैं। पूरी तरह काम-काज अभी भी बंद है। उस पर से पुलिस व परिवहन की मार पड़ रही है। इसे तत्काल बन्द कराया जाय। लोडिग स्थल से ही अण्डर लोड माल देने का निर्देश दिया जाए। परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाय। जिला में अवैध खनन के अलावा अवैध परिवहन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। आरोप लगाया कि खनिज विभाग के लगाये गये बैरियर हट जाने से प्रति गाड़ी अवैध वसूली की जाती है। इसकी जांच कराकर दोषियों को दण्डित किया जाय, जिससे पूर्ण रूप से अवैध परिवहन बंद हो सके। परिवहन करते हुए यदि कोई वाहन पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माना तथा वाहन स्वामी एवं वाहन चालक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने का प्रावधान है। बावजूद इसके एलावा क्रशर स्वामी जहां से अवैध लोडिग होती है एवं जहां से अवैध वाहन पास होते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस दौरान ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार चौबे, मनीष सिंह, शशिकांत दुबे, राजू चौबे, अजय सिंह, विजय केसरी, अमित पांडे, लालबाबू सिंह, दीन दयाल सिंह, प्रभात उपाध्याय ,सरफराज अंसारी, शशि भूषण सिंह, सुशील सिंह, यदि लोग रहे मौजूद।
