कर्तव्यों को पूरा कर देश की तरक्की में करें सहयोग
-अमृत महोत्सव”/फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम में 15 किलोमीटर साईकिल रैली।

सोनभद्र – सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य

केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के प्रभारी समादेष्टा हृदय शंकर शर्मा के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव” / फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम के अर्न्तगत 15 किलोमीटर साईकिल रेस रैली का आयोजन सीआईएसएफ परेड ग्राउड ओबरा से किया गया। इस दौरान सामिल बल सदस्यों द्वारा पारिवारिक निवास क्षेत्र, प्लाट गेट (एटीपीएस/ बीटीपीएस) दुसान गेट पर उपस्थित श्रमिक एवं अधिकारियों को स्वस्थ रहने के तरीकों व फायदों से अवगत कराया गया।

इस आयोजन का अन्य उद्देश्य आम नागरिकों को देश की आजादी के 75 वर्ष में देश की तरक्की हेतु हर नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जागृत करना था। बल के सदस्यों द्वारा साईकिल पर विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर और स्लोगन के साथ परेड ग्राउड से पावर प्लाट होते हुए बाजार तक साईकिल रैली निकाली गयी, जिसमें मुख्य रूप से इकाई प्रभारी कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा, उप कमांडेंट/ अग्नि श्री ओ राजेन्द्रा, आर सहायक / कमांडेंट श्री आर पी सिंह के अतिरिक्त 100 अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बल सदस्य इस रैली में सम्मिलित हुए।
