विडियो -: सोनभद्र की बात Episode -2, आशीष गुप्ता के साथ।

सोनभद्र – सोन प्रभात
सोनभद्र जिले से जुड़े हफ्ते भर के कुछ खास मुद्दे पर सोनभद्र की बात एपिसोड २ यहां आपके लिए प्रस्तुत है।
सोनप्रभात के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे जिससे आपको हमारे द्वारा अपलोड की गई नई वीडियो की नोटिफिकेशन तुरंत मिल सके।
सोनभद्र की बात – एपिसोड.02
- क्या है इस वीडियो में ??
१. जिले के कोन थाना पर एक विवादित मामले में रिटायर्ड लिपिक की आकस्मिक मौत से गरमाया कोन समेत सोनभद्र का माहौल, सोनभद्र एसपी ने किया थाना निरीक्षक और उप निरीक्षक को लाइन हाजिर, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
२. सोनभद्र में बढ़ता क्राइम, हत्याओं के साथ लूटपाट की घटना में इजाफा, 70 वर्ष के बुजुर्ग से छीना 50000 रुपए से भरा बैग, हत्याएं भी बढ़ी।
३. खेती किसानी में खाद समस्या से किसान परेशान, कटे बिल रसीद में भी कई जगह देखने को मिल रही गड़बड़ी, कारण क्या है देखें खबर के विस्तार में।
४. सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा के विधायक हरिराम चेरो मिले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से, मुख्यमंत्री जल्द आ सकते हैं दुद्धी में, कयास लगने हुए शुरू ।
५. प्रदेश के स्कूलों में कोविड गाइड लाइन अनुपालन के साथ ऑफलाइन पढ़ाई हुई शुरू, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं होने लगी संचालित, 6 से 8 तक के बच्चे 23 अगस्त से और प्राइमरी के बच्चे 1 सितंबर से जा सकेंगे स्कूल।