बभनी व विंढमगंज में स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई।

👉श्रीमती प्रियंका गांधी के संदेश पत्र को वितरण किया गया।
सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – उमेश कुमार
सोनभद्र जनपद के विंढमगंज में ओम प्रकाश रावत प्रभारी व वेद प्रकाश अग्रहरि के अध्यक्षता में राजीव गांधी जी का जयंती मनाया गया और प्रियंका गाँधी के संदेश पत्र को भी वितरण किया गया। छोटे बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गई, घर घर जाकर कांग्रेस के सिद्धांत और विचारों को जयंती के अवसर पर बताया गया और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

बभनी संवाददाता के अनुसार स्वर्गीय राजीव गांधी जयंती पर जय भारत महा अभियान चला बभनी के विभिन्न गांवों में। जय भारत महाअभियान के तहत तीसरे दिन ब्लाक बभनी के अन्तर्गत न्याय पंचायत बरवाटोला के ग्राम पंचायत भंवर में वरिष्ठ कांग्रेसी ख्वाजा अहमद के निवास पर सर्व प्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस के नीतीयों एवं जन विरोधी सरकार से त्रस्त ग्रामीणों के द्वारा उ.प्र.मे परिवर्तन लाने का आहवाहन करने का संकल्प लिया गया।

जिसमें मुख्य रुप से जिला कांग्रेस सचिव पंडित ज्ञानबल्लभ दुबे उर्फ ज्ञानु महाराज, ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र भारती, वरिष्ठ काग्रेसी मा.रोशन जहां, ख्वाजा अहमद घघरी न्याय पंचायत अध्यक्ष रामप्रसाद, मु.हसनैन, बसन्त शर्मा, रामेश्वर गुप्ता, कमलेश, अल्लाफ हैदर,सुभाष भारती, अनवर अली अख्तर, कृष्णा यादव,सीताराम,जमील,राममुरत,अशरफ,मोनु तिवारी उपस्थित रहे।
