बभनी पुलिस के हाथों में राखी बांध एकल परिवार ने मनाया रक्षाबंधन।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात
बभनी । एकल विद्यालय अभियान भाग विंध्याचल अंचल रेणुकूट संच बभनी द्वारा शनिवार को एकल अभियान के तत्वाधान में थाना बभनी में तैनात पुलिसकर्मियों को एकल परिवार से जुड़ी आचार्या बहनों द्वारा सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भारत की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए अपील की और साथ में सुरक्षा में तैनात भाईयो को रक्षाबंधन के राष्ट्रीय पर्व पर बहनों की कमी महसूस ना हो सके इसके लिए एकल अभियान के बहनों ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर यह आभास कराया।

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह,उपनिरीक्षक योगेंद्र बहादुर,धर्मेंद्र यादव सहित वरिष्ठ पत्रकार अरविंद दुबे, विंध्याचल कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार रेणुकूट अंचल के अंचल अभियान प्रमुख राजेश कुमार, अंचल रेणुकूट के अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रमेश कुमार, आचार्य बहने रजवंती, सुनीता, जानकी, पार्वती, शीला व आचार्य राजेश कुमार, संतोष कुमार, गजरूप समेत अन्य कई आचार्य व आचार्य मौजूद रहे।