लिलासी – मिशन शक्ति तृतीय चरण ” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान स्वावलंबन” सरकार के द्वारा जारी निर्देश को पंचायत भवन में सुना गया।

- ग्राम प्रधान लिलासी द्वारा १ राखी और १मास्क वितरित किया गया।
लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात


म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लिलासी अंतर्गत मिशन शक्ति के तृतीय चरण शुभारंभ कार्यक्रम में पंचायत भवन पर ” नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन ” हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे जा रहे योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्राम पंचायत लिलासी विकासखंड म्योरपुर की महिलाएं व ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल जायसवाल द्वारा सुना गया ।

नारी एक – रूप अनेक के तहत उपस्थित महिलाओं को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर और वैश्विक महामारी करोना जागरूकता अभियान के मद्देनजर एक मास्क और राखी ग्राम प्रधान द्वारा भेट करते हुये महिलाओं के सशक्तिकरण व स्वावलंबन में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। जिसमे मुख्य रूप से चंपा देवी, फुलबस, शांति, रामकुमारी, जीरमन , क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराग, ग्राम प्रधान समेत तमाम महिलाएं उपस्थित थी ।
