चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार।

सोनभद्र – सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रावर्टसगंज पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक फरार होने में कामयाब रहा।

अम्बेडकर नगर वार्ड नं १५ में शनिवार की रात संतोष गुप्ता के घर से चुराया गया दो डिजिटल कैमरा, एक एल ई डी एक वीडियो कैमरा बरामद कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि अम्बेडकर नगर से चुराया गया सामान के साथ दो लोग चन्डी होटल ओवर ब्रिज पर कहीं जाने के फिराक में हैं।

पुलिस जब वहां पहुंची तो एक ब्यक्ति पकड़ लिया गया।दूसरा भागने में कामयाब रहा। पूछताछ करने पर अपना नाम राजन बाबू निवासी अम्बेडकर रावर्टसगंज बताया दूसरा सन्टू निवासी पकरी रावर्टसगंज फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।