नवागत एडीओ पंचायत दुद्धी समर बहादुर सिंह का ग्राम प्रधानों, सदस्यों, कांट्रेक्टरो ने फूल माला पहना कर किया स्वागत।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
- 👉दुद्धी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कर चुके हैं कार्य,आज किया पदभार ग्रहण।

दुद्धी सोनभद्र। पूर्व में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर वर्षों पूर्व कार्य कर चुके नवागत एडीओ पंचायत दुद्धी समर बहादुर सिंह सात-आठ वर्षों तक लगभग दुद्धी ब्लॉक अंतर्गत में कर चुके हैं कार्य। ब्लॉक म्योरपुर अंतर्गत से सेक्रेटरी से प्रमोशन होकर एडीओ पंचायत दुद्धी का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिला। शौचालय और आवास के नाम पर करोड़ों का हेरा फेरी का लग चुका है पूर्व एडीओ पंचायत पर आरोप। आगामी समय में कार्य और व्यवहार की समीक्षा चुने हुए जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्रामीण क्षेत्र की जनता के दरबार में जमीनी पड़ताल हकीकत से होगा सामना। सफर चुनौतियों भरा होगा के कयास लगाए जा रहे हैं।

इस मौके पर ग्राम पंचायत बघाडु प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी, ग्राम पंचायत टेढ़ा प्रतिनिधि सरजू यादव, कांट्रेक्टर रमीज आलम, ग्राम बीडर प्रधान सुरेशचंद्र, ग्राम पंचायत रजखड़ प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा, ग्राम पंचायत सुखड़ा प्रधान भोला प्रसाद,सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।