पंद्रह वर्षीय छात्र ने परास के पेड़ पर नायलून रस्सी के सहारे लटककर दी जान।

बभनी – सोनभद्र / सोन प्रभात – उमेश कुमार
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के अरझट गांव में बुधवार को देर शाम कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। छात्र ने फांसी किन कारणों से लगाया इसका पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार 15 पुत्र स्वर्गीय देवनाथ निवासी अरझट बुधवार को अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर जाकर परास के पेड़ में नायलून की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक छात्र के बड़े भाई श्याम सुन्दर ने बताया कि रक्षाबंधन पर राखी बांधने बहन आयी थी | हम लोग बहन को विदा करने के लिए घर से निकले थे।साथ में मेरा छोटा भाई भी विदा करने आया था। विदा करते करते वह कब वहां से चल दिया हम लोग ध्यान नही दिये जंगल की ओर से गांव के कुछ लोग अपना गाय बैल लेकर घर आ रहे थे, तभी उन लोगों की नजर पेंड पर लटकते शव पर पड़ी। लोगों ने गांव में आकर हल्ला गुल्ला मचाया तो हम लोगों ने जाकर देखा तो मेरा छोटे भाई का शव पेड़ से लटक रहा था। घटना की सूचना तत्काल प्रधानपति विजय कुमार जायसवाल ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। बेटे की मौत के बाद बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। अनिल ने फांसी किन कारणों से लगाई इसका खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो सका था।