गुरमुरा में वैक्सिनेसन कराने को ग्रामीणों की ओर से दिखी जागरूकता,लगी भीड़

अनिल अग्रहरि -डाला, सोनभद्र (सोनप्रभात)
डाला,सोनभद्र। सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में दिखा आज ग्रामीण सुबह 9बजे से ही वैक्सीन लगवाने पहुँचने लगे और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इस कदर बढ़ती चली गई मानो जैसे मेला लगा हो।आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा पर डॉ निशात बानो के नेतृत्व में को कैम्प लगाकर निःशुल्क काविड19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 225 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया हैं । जिसमे कुल 130 लोगों का टीकाकरण किया गया और समय एवं लाइट के अभाव में सैकड़ों ग्रामीण बिना वैक्सीन लगवाए वापस चले गए ।आपको बतादूँ कि आज पतगड़ी, पटीहवा, जुड़वानी,सलईबनवा,कैम्हा पान, कुम्हिया, रानीताली, जवारीडाड़ एवं दूर दराज जगहों के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष सैकडों की संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे थे।मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन अंतर्गत शुक्रवार कुल 28 कैम्प का आयोजन कर कुल 6500 वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया हैं जिसमे हर कैम्पो पर 225 का टारगेट दिया दिया गया है। कैम्प में डॉ निशात बानो, सत्येन्द्र प्रताप सिंह,सरोज, अशलम अंसारी, पशुपतिनाथ उपाध्याय, रामप्रवेश सोनी एवं इत्यादि स्टाप मौजूद रहे।