gtag('config', 'UA-178504858-1'); छात्राओं ने बाटे लोगों में हस्त निर्मित सेनीटाइजर,ग्रामीणों द्वारा हो रही तारीफ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

छात्राओं ने बाटे लोगों में हस्त निर्मित सेनीटाइजर,ग्रामीणों द्वारा हो रही तारीफ।

  • ग्रामीणों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचने को सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करने को किया जागरूक।

बभनी / सोनभद्र- सोनप्रभात
उमेश कुमार –

बभनी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बभनी के दरणखाण टोला में बी. ए. फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर का इस्तेमाल ग्रामीणों को कराया और लोगों में बांट कर बार बार हाथ धोने को लेकर जागरूक किया।

साथ ही बताया कि हम लोगों ने कई चीजों का मिश्रण करके इस सैनिटाइजर का निर्माण किए है जिसे हम लोग देशहित में अपना फर्ज अदा कर एक छोटी प्रयास से ग्रामीणों को जागरूक रहे हैं सैनीटाईजर बनाने वाले छात्रों में #प्रियांशु_शर्मा #ज्योति_शर्मा #नेहा_शर्मा के सहयोग से इन छात्रों ने अपने द्वारा कम खर्च पर इसका निर्माण किया है। ग्रामीणों को खाद्यान्न बितरण प्रणाली बभनी में कोटे के दुकान पर लगभग 50 लोगों को इसका प्रयोग कराया और मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखने को जागरूक किया और लोगो मे सेनेटाइजर बितरण किए।

स्थानीय दरणखाण निवासी भाजयुमो उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा जी ने बताया कि यह कार्य बहुत ही नेक और सराहनीय है जो सेनीटाइजर इन छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों को दिया जा रहा है यह राष्ट्रहित में बहुत ही नेक कार्य है हम सैनिटाइजर वितरित करने वाले छात्र छात्राओं को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई देता हूं।

  • बभनी क्षेत्र के समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।
    उमेश कुमार 9559355256
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close