आपरेशन से प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा।

सोनभद्र – सोन प्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के करमा थाना अंतर्गत केकराही के एक निजी अस्पताल में आपरेशन से प्रसव के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शुक्रवार के सायंकाल ग्राम पंचायत पापी के भगौती गांव की प्रमिला मौर्य २६ वर्ष पत्नी कमलेश मौर्य प्रसव पीड़ा में अस्पताल में भर्ती हुई। वहां डाक्टरों ने बताया कि वगैर आपरेशन के बच्चा नहीं पैदा होगा। कुछ देर बाद आपरेशन कर दिया गया। आपरेशन के कुछ देर बाद प्रमिला मौर्य की हालत गंभीर होने लगी।आनन फानन में डाक्टर द्वारा निजी वाहन से वाराणसी ले जाया जाने लगा। कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई।

वापस आकर परिजनों ने गेट पर लाश रखकर जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग करते रहे। निजी अस्पताल संचालक द्वारा लेन-देन कर मामले को खत्म करने का प्रयास किया जाने लगा। मौका पाकर स्टाप सहित डाक्टर फरार हो गए। झोलाछाप के नोडल अधिकारी डा गुरु प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच में अगर दोषी पाए जाते हैं तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।