लैंगिक समानता विषय पर गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय मे हुआ।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को मिशन शक्ति के तत्वावधान में लैंगिक समानता विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।

शासन के द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं,परंतु उक्त कानूनों का सही से अनुपालन नहीं होने के कारण उसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है, अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन अगर किया जाए तो निश्चित रूप से हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा,मिशन शक्ति की प्रभारी आरजू सिंह और सभी प्राध्यापकगण ने अपने अपने सारगर्भित वक्तव्य से छात्र छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया।

महिला के पक्ष में तमाम कानून बने हैं बहुत से अधिकार प्रदत्त हैं फिर भी आज अपने अधिकार से वंचित हैं।यह हम सभी के समक्ष विचारणीय प्रश्न है इत्यादि मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ.अजय कुमार, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ विवेकानंद, डॉ जगजीत सिंह, डॉ राकेश यादव,कर्मचारीगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।