चुनावी वादा पूरा करो दुद्धी को जिला बनाओ की आवाज बुलंद।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट गेट के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं का जत्था ” चुनावी वादा पूरा करो दुद्धी को जिला बनाओ ” को लेकर जमकर नारेबाजी कर जनहित में आदिवासी बहुल क्षेत्र के संपूर्ण विकास का सूचक दुद्धी को एकमात्र जिला बनाकर संपूर्ण समाधान के उद्देश्य के तहत अधिवक्ताओं के द्वारा आवाज बुलंद एक सूत्र होकर किया गया, लंबे अरसे से जिला बनाओ के मुद्दे पर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो द्वारा भी मुखर होकर जनहित में जिला की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 1 हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर बात की गई है और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी आश्वस्त किया गया है, परंतु दशकों से चल रहे जिला की मांग को अब तक अमलीजामा शासन के द्वारा नहीं पहनाए जाने को लेकर आज मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष उदय लाल मौर्य, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, शंभू रवानी एडवोकेट, तबरेज आलम एडवोकेट,धर्मेंद्र तिवारी एडवोकेट, जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट,पीयूष कुमार अग्रहरी एडवोकेट, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे l