अंधविश्वास – झाड़ फूंक के चक्कर में ससुर पर कुल्हाड़ी से बहू ने किया हमला, जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत।

सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
- 👉ग्राम प्रधान द्वारा दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया व थाना अध्यक्ष हाथीनाला को सूचना दी।
सोनभद्र हाथीनाला कोतवाली अंतर्गत आज प्रातः अंधविश्वास की भेंट झाड़-फूंक के चक्कर में एक 60 वर्षीय वृद्ध हरिप्रसाद पुत्र रामसुंदर ग्राम हथवानी चढ़ गया।

गांव निवासी सूत्रों की माने तो झाड़-फूंक का कार्य करता था, हरिप्रसाद की बहू को १ वर्ष का बेटा था जो कई दिनों से बीमार था, आज शनिवार की प्रातः लगभग 3:30 बजे अपने ससुर को बच्चे की तबीयत खराब होने की बात ससुर को बताइ, ससुर द्वारा झाड़-फूंक के वास्ते कुछ सामान बहु से मांगा जिस पर ससुर और बहू में लड़ाई झगड़ा विवाद हो गया, बहू ने पास रखें कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, और उक्त आशय की जानकारी हाथीनाला थाने को दी गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के चिकित्सक द्वारा मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान हरिप्रसाद की मृत्यु हो गई, जैसे ही इस बात की भनक बहू को लगी बहू घर से फरार बताई जा रही, मौके पर हाथीनाला थाना अध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम की वैधानिक औपचारिकता पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अंधविश्वास का पांव इतना मजबूत है जो कई लोगों को शिक्षा के अभाव में व्यक्ति हत्या तक करने से तनिक भी नहीं हिचकते, शासन प्रशासन और सरकार के द्वारा आत्मविश्वास की कमी,अधिकार, कर्तव्य का बोध ना होना और गांव गांव जन जागरूकता, सोखा ओझा आदि लोगों को चिन्हित कर ग्राम पंचायत स्तर पर खुफिया तंत्र के माध्यम से जाने अनजाने हो रहे अपराध को रोके जाने की पहल मजबूती से करना होगा, तभी अंधविश्वास से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों को मुक्ति मिल पाएगी।