महा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों समेत सैकड़ों ग्रामीणों को लगाया गया कोविड का टीका

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी,सोनभद्र।कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कोविड का टिकाकरण एवम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत आज दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री श्याम किशोर पाण्डेय जी के संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थियों समेत सैकड़ों ग्रामीणों को टिकाकर्मी CHO सिंपल द्वारा टीकाकरण किया गया उक्त मौके पर नीति आयोग पिरामल स्वास्थ्य के प्रखंड परिवर्तन अधिकारी विरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कोविड से बचाव हेतु मास्क वितरण करते हुए सभी जागरूक किया गया टीकाकरण में उपस्थित सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ओम प्रकाश द्वारा अपने ग्राम एवं आसपास के लोगों को अधिक से अधिक कोविड टिकाकरण करवाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया उक्त मौके पर पवन, ऋषिकेश पाण्डेय, निर्भय पाण्डेय ,जवाहर लाल सिंह ,सूर्यकांत दुबे समेत अनेक विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।