आदिवसियों के साथ हुए ठगी में पुलिस नही दे रही ध्यान ,मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक तक

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
- थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कानोपान में निवास कर रहे आदिवाशियों के साथ हुए 29 जुलाई को ठगी के मामले में शिकायती पत्र थाने में देने के बावजूद भी शुद्ध लेने नही पहुंची प्रशासन
डाला सोनभद्र-चोपन थाना अंतर्गत कानोपान गांव ,चोपन थाने के परासपानी के वाराणसी शक्तिनगर हाईवे से लगभग तेरह किलोमीटर जंगल मे कनहर नदी के किनारे का गांव है जहां लोग मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन किया करते है। ऐसे में बेरोजगारी व कोविड जैसी महामारी के समय मे लाचार मजदूर आवास व शौचालय के लालच में अपने आपको चोपन ब्लाक के कर्मचारी बताने वाले लुटेरों को समझ नही पाए व आवास तथा शौचालय भरवाने के चक्कर मे ठगी करने आये 29 जंलाई 2021को मांगने पर आधार व बैंक पास बुक दे दिया। ठगी करने वालों ने सुखदेव पुत्र बोधन के खाते से 2000 (दो हजार) , फुलमतिया पत्नी रामबिलास के खाते से 5000( पांच हजार), क़िस्मतीय पत्नी रामप्रसाद, 150 एक सौ पच्चास , मान कुँवर पत्नी दसई के खाते से 5000 (पांच हजार), सुबित्री पत्नी सुखलाल के खाते से (1000 एक हजार), भगवान दास पत्नी सुखदेव के खाते से 4000 (चार हजार), बुधनी पत्नी राम सिंह के खाते से 1000(एक हजार), व राम सुंदर पुत्र लोकई के खाते से 1000 (एक हजार) रुपये निकाल लिए थे । व विस्वास के लिए एक मोबाइल नम्बर भी छोड़ गए। जिसपर एक या दो दिन बात भी ग्रामीणों ने किया । तो बताया गया कि बहुत जल्द पास करा दिया जाएगा। अब मोबाइल भी बन्द हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना के सम्बंध में 9 अगस्त 2021 को शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा चोपन थाने को सूचना लिखित देकर न्याय की गुहार लगाई । परंतु 17 दिन बीतने के बाद भी जांच के नाम पर कोई शुद्ध लेने वाला नही पहुंचा। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने शुक्रवार 27 अगस्त 2021 को पुलिस अधिक्षक सोनभद्र अमरेंद्र कुमार से न्याय की गुहार लगाई है।