सोनभद्र में बढ़ता आपसी कलह, भाई ने भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
- सोनभद्र में बढ़ता अपराध, छोटे भाई ने मंझले भाई को मारी गोली।
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी मय देवरा के टोला डीबी गांव में भाई भाई के पंचायत में भाई ने भाई को गोली मार दी।
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।बतादें कि स्वर्गीय राम लक्षण के क्रमश: ४ पुत्र हैं, रामदहीन, बलिराम, ओमप्रकाश और लक्ष्मी नारायण जो कि डीबी गांव के निवासी हैं।
- पड़ोस के दूसरे व्यक्ति की भैंस अपने घर के पास बांधने को लेकर भाइयों में हुई कहासुनी,सबसे छोटे भाई ने मंझले भाई को मारी गोली।
सोनप्रभात निजी संवाददाता के रिपोर्ट के अनुसार गांव के ही बद्रीनाथ इन लोगों के खेत में घर के पास होने के कारण अपनी भैंस बांधते हैं। इसी बात को लेकर चारों भाई आपस में मना करने के लिए पंचायत कर रहे थे। पंचायत में “बद्रीनाथ को भैंस बांधने से मना करने के लिए लक्ष्मी नारायण सबसे छोटे भाई कह रहे थे जबकि दुसरे नंबर के भाई बलिराम कह रहे थे कि उसके घर के पास है अगर वह भैंस बांधता है तो क्या दिक्कत है।”इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी तब तक लक्ष्मी नारायण लाठी से बलिराम को मारने लगा।शेष भाई मिलकर लक्ष्मी नारायण से लाठी छिन लिए इसके बाद लक्ष्मी नारायण देशी तमंचे से कनपटी पर गोली मार कर भाग निकला।आनन फानन में परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
खबर मिलते ही रायपुर पुलिस इंस्पेक्टर विश्व ज्योति राय मय हमराही,अभिनव वर्मा इंस्पेक्टर पन्नूगंज मय हमराही एवं डा राजीव कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में लगे हुए हैं।
संबंधित खबरें सोनभद्र –