सोनभद्र साड़ी के झुले मे फंसने से 12 वर्षीय बच्चे का फंसा गर्दन,हुई दर्दनाक मौत।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोन प्रभात
बभनी/सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भवर गांव मे शनिवार को दोपहर में 12 वर्षीय बच्चे की मौत साड़ी से बने झुले मे फस कर दर्दनाक मौत हो गयी। जिसे लेकर बभनी पुलिस ने सूचना पर तत्काल पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक केन्द्र भेज दिया गया।

आपको बता दें कि शनिवार को सुबह भंवर गाव निवासी 12 वर्षीय बिक्की पुत्र लाल प्रताप घर के अन्दर साड़ी का झुला बनाकर अपने छोटे भाइयों के साथ खेल रहा था कि खेलते खेलते झुले मे गर्दन फंस गया और विक्की ने दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि विक्की की मा और पिता घरेलु विवाद मे दो माह से अलग अलग है पिता कानपुर कमाने गये हुए है घर पर अपने बाबा सत्यनारायण के साथ सभी बच्चे गुजर बसर कर रहे है,विक्की सबसे बडा लडका है।जब झुले मे फंस जब छोटे भाई ने भाई को बिलखते देखा तो बाहर शोर मचाना शुरू किया।शोर सुन कर जब आस पास के लोग पहुचे तब तक विक्की की मौत हो गया था।देर साम परिजनो ने सुचना उपनिरिक्षक रामायण राम को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।