अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया कार्यकारिणी गठित, आधा दर्जन लोगों को मिली दायित्व।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात
बभनी । रविवार को विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने बभनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें लगभग आधा दर्जन नवीन कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला,जिसमे मुख्य रुप से दुद्धी जिला विस्तारक विवेक जी और सोनभद्र जिला प्रमुख श्री नित्यानंद मिश्रा जी नगर इकाई की घोषणा किए । जिला संयोजक (SFD) अभिषेक श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।

जिन्हे मिली जिम्मेदारियां –
नगर अध्यक्ष= उत्तम गुप्ता
नगर मंत्री= शुभम गुप्ता
नगर सह मंत्री= प्रशांत कुमार , आशिफ, विकाश गुप्ता, अतुल शर्मा
राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख= सचिदानंद
SFDप्रमुख=रितेश कुमार
SFS प्रमुख= अरविंद कुमार

इस दौरान नगर कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार, प्रमोद कुमार, रामबाबू, शंकरकुमार, उदय, रितेश कुमार इत्यादि नवीन दायित्व के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई ज्ञापित किया गया है।