राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा मरणोपरांत पंडित उमेश चंद्र मिश्रा को सम्मान पत्र दिया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- 👉 मुख्य अतिथि कन्हैया लाल जयसवाल अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल संघ सोनभद्र के अनुपस्थिति में कमेटी ने सम्मान पत्र दिया।
दुद्धी सोनभद्र मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म उत्सव 29 अगस्त 2021 जो भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस में घोषित किया गया है के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में रामलीला नाट्य मंच के वयोवृद्ध कलाकार पंडित उमेश चंद्र मिश्रा को मरणोपरांत सम्मान पत्र मुख्य अतिथि कन्हैया लाल जायसवाल अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल संघ सोनभद्र की अनुपस्थिति में डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र व आर्थिक अनुदान भेंट उनके सुपुत्र को प्रदान कराया गया।

साथ में मेजर ध्यानचंद एकेडमी के अध्यक्ष जुबेर आलम, सचिव शिवशंकर एडवोकेट,द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

इस मौके पर नवजीवन समिति के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, प्रेमचंद यादव एडवोकेट,मदन तिवारी, गणेश जौहरी, आशीष कुमार एडवोकेट, गौस मोहम्मद खान, साहित्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को मरणोपरांत पंडित उमेश चंद्र मिश्र को सम्मान पत्र भेंट किया जाना प्रशंसनीय कार्य है। कला संस्कृति और खेल जगत में किए गए कार्य को सम्मान मिलने से ऐसे क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। इससे पूर्व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया गया।
