gtag('config', 'UA-178504858-1'); परिवर्तित मार्ग के होने से भारी वाहनों को पास कराने के लिए हो रही जमकर वसूली। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

परिवर्तित मार्ग के होने से भारी वाहनों को पास कराने के लिए हो रही जमकर वसूली।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र में स्थित वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर निर्माण रेलवे के पुल में एक दरार होने जाने के कारण रेलवे विभाग एवं सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा रेलवे पुल के दोनों साइड में लोहे के इगंल लगाकर भारी वाहनों के लिए डाला से ओबरा के लिए डायवर्जन कर दिया गया। जिसके उपरांत सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा पांच माह में भी बग्घानाला पुल की मरम्मत नहीं कर पाया गया। इससे डायवर्जन डाला ओबरा संपर्क मार्ग की सड़क हैवी वाहनों के आवागमन के कारण गड्ढे में तब्दील हो गई है। साथ ही वाहनों के आवागमन से उड़ रही धूल और मिट्टी से बाईक सवार गिरकर चोटिल हो जातें हैं जहां के रहवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और कम भार क्षमता वाले वाहनों के जगह सड़क पर हैवी वाहनों का डायवर्जन होने के कारण आवागमन हो रहा है। जहां सड़क निर्माण कंपनी द्वारा चार से पांच माह में भी पुल का निर्माण नहीं हो सका। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कुछ दिनों पहले संबंधित विभाग से दोषी कंपनी के खिलाफ मुकदमा करवाने की मांग भी उठाई गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं दूसरे तरफ सूत्रों की मानें तो सड़क निर्माण कंपनी के गार्डो द्वारा रात के अंधेरे में सुविधा शुल्क लेकर बंद पुल से भारी भारी वाहनों को पास करवाया जा रहा है, अब बात करें तो सड़क निर्माण कंपनी वर्तमान समय में जनता समेत भारी वाहनों के मालिकों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जैसे ही यह मामला प्रकाश आया तो रहवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close