मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर किया जा रहा जागरूक।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा, महिलाओं के सम्मान ,महिला स्वालंबन एवं एवं वर्तमान परिवेश में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत गांव गांव में व मोहल्ले मोहल्ले में महिलाओं को जन चौपाल लगाकर के जागरूक किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम के तहत चौकी प्रभारी डाला मनोज कुमार ठाकुर द्वारा डाला क्षेत्र के मलिन बस्ती टोला व बाड़ी डाला में जन चौपाल लगाया गया, इसके दौरान महिलाओं से महिला पुलिस कर्मी द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध एवं घरेलू हिंसा उत्पीड़न के संबंध में जागरूक किया गया है, महिलाएं अपनी समस्याओ को खुलकर नही बता पाती है इसलिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थाने पर एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला संबंधित समस्याओ को सुना जाएगा एवं उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला पुलिस कर्मी द्वारा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

महिला एवं बच्चियों के सुरक्षा हेतु प्रत्येक थाने पर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है जिसके तहत महिला टीम द्वारा मनचलों एवं शब्दों पर कार्रवाई की जा रही है ,महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानून में धारा 354 , 509, 376 ,304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कार्रवाई के संबंध में भी बताया गया। महिलाओं के अपराध को रोकने के लिए 112, 1090, 181 टोल फ्री नंबर के संबंध में भी जागरूक किया गया ।
जन चौपाल में
श्री मनोज कुमार ठाकुर
चौकी प्रभारी डाला
हे०का० अशोक कुमार बिन्द
का० पुनीत सिंह
का० दीपक वर्मा
म० का० माधवी सिंह
म० का० निधि सिंह मौजूद रही।
