gtag('config', 'UA-178504858-1'); वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने खाली कराया अतिक्रमण। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने खाली कराया अतिक्रमण।

डाला- सोनभद्र

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात

डाला। ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज में वन भूमि कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया हैं। परासपानी बीट के वसुधा एक में सुरक्षित वन भूमि पर कब्जा करने के लिए ग्रामिणो ने रात के अंधेरे में वन भूमि पर जोतकोड़ कर दिया।जिसकी जानकारी वन कर्मीयो ने प्रभागीय वनाधिकारी को दिया।जिसकी सूचना पर सख्ती से निपटने के लिए उन्होने पुलिस बल के साथ जोतकोडं करने वाले को हटाने का आदेश दे दिया।

डाला रेंजर अनील सिंह के नेतृत्व में वन विभाग व चोपन एसआई राजनारायन यादव की संयुक्त टीम मौके पर जा पहुंची।जहां पचासो की संख्या में महिलाए कब्जा करने को लेकर डटी थी।मौके पर पहुंची टीम को महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा। टीम ने महिलाओ को काफी समझाया।जिसके घंटो बाद महिलाए वापस लौटी।


वन रेंजर अनील सिंह ने बताया कि वह सुरक्षित वन भूमि है।जिसपर लोगो द्धारा रोपित पौधो व झाड़ा झंखाडियो को काटा गया है।जेसीबी मशीन द्धारा उक्त भूमि पर खोदाई कर पौध रोपण व बीज बोआन का कार्य कराया गया।

रेंजर ने कहा कि वन भूमि पर जो भी कब्जा करेगा ।उसके विरूध विभाग सख्ती से कार्यवाही करेगा।टीम में वन दरोगा रमापति दूबे,दिनेश यादव,इंदल कुमार मौर्य ,रमेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close