gtag('config', 'UA-178504858-1'); मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद - विकासखंड दुद्धी मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 103 लाभार्थियों ने चाभी पाई किया गृह प्रवेश - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद – विकासखंड दुद्धी मे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 103 लाभार्थियों ने चाभी पाई किया गृह प्रवेश

जितेंद्र चंद्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

 

  • 👉 गृह प्रवेश की चाभी प्रदान कर पुनःभाजपा की सरकार बनाए जाने का ब्लाक प्रमुख ने माँगा आशीर्वाद
  • 👉खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने 20 वर्ग मीटर तय मानक पर ही मकान बनाकर पूर्ण करने का सुझाव दिया जिससे रिकवरी से बचा जा सके

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र।विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक सभागार में दोपहर मे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल संवाद मे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 103 लाभार्थियों को आवास की चाभी स्वरूप कागज प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया।मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन के उपरांत कई लाभार्थियों से संवाद विभिन्न स्थानों पर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजना चौधरी ने कहा कि गरीबों को छत मुहैया कराया जाने का मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 2022 तक गरीबों को छत मुहैया करने का वचन पूरा होता दिख रहा है।लोक कल्याणकारी कार्य में प्रदेश और केंद्र की सरकार ने सीधे खाते में पैसा भेज कर बिना किसी भ्रष्टाचार के पूर्ण पैसा उपलब्ध कराया और गरीबों का मकान बना पुनः एक बार प्रदेश में भाजपा का सरकार लाए जाने का आशीर्वाद ब्लॉक प्रमुख ने माँगा।जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी दिलीप कुमार पांडे ने कहा कि सरकार सब के विकास के प्रति वचनबद्ध है उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि, हर घर नल योजना, सौभाग्य योजना अधिकारियों को ग्रामीणों के समक्ष रखा।भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य राजन चौधरी द्वारा समूह सखी सहेली योजना अंतर्गत समूह का लाभ लेकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया और पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट का एहसास कराया और ऐसी सरकार को बनाने का आह्वान किया।खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने सरकार द्वारा सपने को साकार करने का महत्वपूर्ण कदम ग्रामीण आवास योजना के तहत गृह प्रवेश का किया जाना सौभाग्य की बात बताया और लाभार्थियों के अलावा निर्माणाधीन मकान को 20 वर्ग मीटर अंतर्गत ग्रामीण आवास बनाए जाने का आग्रह किया, कई लाभार्थी आवास बड़े रूप में बनाना प्रारंभ करते हैं और वह मकान पूर्ण नहीं हो पाता और रिकवरी विभाग को करनी पड़ती है, इससे बचने के लिए तय मानक के अनुरूप ही मकान बनाए और कानूनी कार्रवाई से बचें।

 

एन आर एल एम के समूह की महिलाओं को जन कल्याणकारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाने की बात कही।संचालन मंडल उपाध्यक्ष विंढ़मगंज शेषमणि चौबे द्वारा किया गया, इस मौके पर एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह, एजी विजय कुमार, सेक्रेटरी भारत भूषण भारती, राघवेंद्र सिंह व अरशद खान, चांदनी देवी सहित ग्राम प्रधान बीडीसी एवं सैकड़ों लाभार्थी मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close