दुद्धी – 100 का स्टाम्प 200 में बेचने का मामला पहुंचा संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के दरबार।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
👉 खुलेआम दुगने दाम पर बेचे जा रहे स्टांप का आरोप।
दुद्धी सोनभद्र में आज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ता पीयूष कुमार अग्रहरि द्वारा स्टांप अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं सहित आम जनों को दुगने दाम पर बेचे जाने का मामला संपूर्ण समाधान दिवस प्रकरण संख्या 100000595 दिनांक 4 सितंबर 2021 को जिलाअधिकारी सोनभद्र की गैरमौजूदगी में अध्यक्षता कर रहे उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार को मनमाना स्टांप शुल्क बेचे जाने का शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

ज्ञात कराना है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी सोनभद्र में ई स्टांप ऑनलाइन प्रदान कराए जाने के शासन के निर्देश के पारदर्शिता के क्रम में दुगने दाम पर स्टांप बेचे जाने को लेकर अधिवक्ता एवं अधिकारी सहित आमजन आक्रोशित हैं, जिसको लेकर आज तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अविलंब कार्रवाई किए जाने की मांग शिकायतकर्ता पियूष कुमार अग्रहरी एडवोकेट द्वारा की गई है।