मुख्य समाचार
नहर में बहती लाश देख दहशत, पुलिस शिनाख्त एवं कार्रवाई में जुटी।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी चौकी के अन्तर्गत घाघर मुख्य नहर कठपुरवा नहर में एक बहती लाश देखकर लोगों में दहशत जैसी हालत हो गई। देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बांस की लग्गी से लाश को बाहर निकाल कर ११२ नम्बर पर सूचना दी।

११२ नम्बर के लोगों में हिंदुआरी चौकी प्रभारी को सुचित कर बुलाया गया।लाश को अपने कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाईं है।
Live Share Market