ग्राम पंचायत काचन में विधायक हरिराम चेरो ने लगाया जन चौपाल।

- 👉गांव-गांव जन समस्या को जन चौपाल के माध्यम से किया जाएगा दूर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत म्योरपुर ब्लाक के ग्रामपंचायत काचन में दुद्धी विधानसभा 403 के क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा आज जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अतिरिक्त बिजली के बिल की समस्या को सुनकर मौके पर निराकरण किया गया, अन्य समस्याओं चिकित्सा सड़क निर्माण संबंधित समस्या को भी सुना गया।

प्राथमिकता के अवसर पर विभाग के उच्च अधिकारियों के बीच समस्याओं का निस्तारण जन चौपाल में खुली बैठक में की गई, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ रहें और सैकड़ों के बीच जन भावनाओं का अपना दल एस पार्टी के जनप्रतिनिधियों के बीच गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुना गया।

इस मौके पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता शुबेंदु शाह जी ,तीर्थराज सिंह एस 0डी 0ओ0 महेशकुमार जे 0ई0 बिजलि विभाग तथा के 0सी 0सिंह ए 0ई0 लो 0नि 0विभाग
के विशिष्ट जनों के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।