gtag('config', 'UA-178504858-1'); अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र का बैठक संपन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र का बैठक संपन्न।

👉जातिगत गणना में चंद्रवंशी लिखे जाने एवं कमेटी को पूर्ववत रखने की बनी बात।

👉मुख्य अतिथि रामप्रसाद चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि जोखन सिंह चंद्रवंशी, नंदकिशोर चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी आदि रहे।

दुद्धी – सोनभद्र /जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र के तत्वाधान में मुख्य अतिथि ओबरा से पधारे राम प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि समाज की उन्नति और विकास के लिए संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है और समाज के विघटनकारी तत्वों पर कड़ी निगाह रखे जाने चुनाव संबंधी बात पर जब तक अगली कार्यकारिणी का चुनाव नहीं हो जाता तब तक वर्तमान कार्यकारिणी ही कार्य करेगी।

विशिष्ट अतिथि जोखन सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि ऊर्जावान जिला अध्यक्ष के साथ समाज के लोगों को सहयोग करने की आवश्यकता है हमारे अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी मे नेतृत्व की क्षमता है जिसे मिलकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है वैश्विक महामारी करोना की भेंट सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम प्रभावित हुए जिससे जिला कमेटी को कार्य करने का अवसर प्रदान नहीं हो पाया , डाला से पधारे विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर चंद्रवंशी ने मिलजुल कर समाज के उत्थान पर कार्य करने पर जोर दिया और गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत दी, विशिष्ट अतिथि रेणुकूट से दीपक कुमार चंद्रवंशी ने इशारा करते हुए कहां की कतिपय लोग समाज का राजनीतिकरण करने पर आमादा हैं यह हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा मातृ संगठन है जिसे मिलकर मजबूत करना होगा, रेणुकूट से शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जातिगत गणना में घर-घर कर्मचारी जाएंगे तो स्वजाती बंधु चंद्रवंशी जरूर बताएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सबका साथ बिना विकास की बात बेईमानी होगी, संगठन को प्रगति की ओर ले जाने के लिए जन जागरण किया जाएगा और सभी का सहयोग प्रदान कराए जाने का आग्रह किया गया।

इस मौके पर डाला से संरक्षक कमेटी के नंदकिशोर चंद्रवंशी जी,रेणुकूट शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र चंद्रवंशी जी,दीपक चंद्रवंशी, गामा चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी विश्वनाथ चंद्रवंशी, भोला सिंह, लल्लन प्रसाद चंद्रवंशी रामेश्वर सिंह, पिंकूचंद्रवंशी ,ओबरा से उदय लाल चंद्रवंशी, प्रभु सिंह चंद्रवंशी, राजेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,दुद्धी से विजय कुमार चंद्रवंशी, सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी, अनिल कुमार चंद्रवंशी, जीवन राम चंद्रवंशी, नितिन चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, दैवी शक्ती चंद्रवंशी, उदय प्रसाद चंद्रवंशी, कृष्णा चंद्रवंशी, सहित दर्जनों लोग मौके पर समाज के उत्थान के विचारधारा के बीच मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close