सोनभद्र से बड़ी खबर साइकिल से बालू ढोने वाले के ऊपर हुई कार्यवाही से बालू ढोने वाले में मची हड़कंप, 21साइकिल व 1बाइक सीज।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी से अवैध बालू खनन कर साईकिल- और बाइक से परिवहन किए जाने पर वन विभाग ने 21 साईकिल व एक मोटरसाईकिल को पकड़ कर सीज कर दिया।
ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज अन्तर्गत कोटा खास, अम्माटोला, डाला बारी, चोपन गांव आदि इन क्षेत्रो में सोन नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन किए जाने का खेल चल रहा है।20 से 30 की संख्या में साईकिल वाले सोन नदी से अवैध बालू खनन कर बोरियो में बालू भरकर प्रति साईकिल पर तीन से पांच बोरी लोड़ कर एक निश्चित स्थानो पर जमा किया करते हैं।इसके बाद ट्रैक्टर या टीपर पर लोड़िग कर उसे उच्चे दामो में बेचा दिया करते है।इतना ही नहीं कई बाइक सवार भी अवैध बालू खनन कर बाइक द्वारा परिवहन का कार्य करते हैं।
वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार सोनकर को जब इसकी जानकारी मिली तो वे वन विभाग की टीम को भेज चोपन क्षेत्र से 21 साईकिलो व अम्माटोला क्षेत्र से एक बाइक को पकड़ कर सीज कर दिया।जबकि परिवहन कर्ता अपनी साईकिल- बाइक को छोड़कर मौके से भाग गये।
इस दौरान पकड़ने वाली टीम में सामिल त्रिलोकी दूबे,अभिषेक सिंह,रमेश कुमार पाण्डेय,अंकित सिंह व इरफान खान सामिल रहे।