मुख्य समाचार
दुःखद – शक्तिपुंज ट्रेन की चपेट में आने से खेलते वक्त 2 वर्षीय बच्चे की मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र निकट थाना अंतर्गत अंतर्गत ग्राम निमियाडीह निवासी आनंद कुमार उम्र लगभग 2 वर्ष पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम निमियाडीह दोपहर जबलपुर से चलकर हावड़ा को जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में खेलते वक्त आ गया, परिजन को इस बात की भनक तक नहीं लग पाई की बच्चा रेलवे ट्रैक पर खेलते खेलते पहुंच गया, तेज रफ्तार से आ रही शक्तिपुंज की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत बच्चे की हो गई।

सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा उपरांत एस आई दूधनाथ द्विवेदी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, घर परिवार का रो रो कर बुरा हाल था,इस आशय की जानकारी मीडिया को मृतक के दादा बसंत राम ने दी है।
Live Share Market