मुख्य समाचार
ऑटो पलटने से एक की मौत, पांच घायल।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुलिया के पास टैम्पो पलटने से एक महिला की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं। सुबह ११ बजे के करीब रामगढ़ से रावर्ट्सगंज की तरफ सवारी लेकर जा रहा था। जैसे ही टैम्पो मरकरी पुलिया के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन धक्का देकर भाग निकला और टैम्पो वहीं गड्ढे में पलट गया। टैम्पो में सवार बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगे।

ग्रामीणों ने पहुंचकर टैम्पो से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाए। जहां कुंती ४५ वर्ष निवासी चेरुई को देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल अमरजीत ३०वर्ष,सुकुवारी ५४वर्ष, का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है एवं दो लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

Live Share Market