मुख्य समाचार
मकान के नीचे दब कर अधेड़ की मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघाडू मे सरकारी बांध के समीप एक मकान के गिरने के कारण आज सुबह उसके चपेट मे आने के कारण डोमन उम्र लगभग 50 -55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कालेश्वर निवासी ग्राम बघाडू का मौके पर ही मौत हो गया।

ग्रामीणों ने इसकी सुचना ग्राम प्रधान अब्दुलाह अंसारी को दिया मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान ने दुद्धी कोतवाली का सुचना दे दिया।
इस हदसे से परिजनों मे कोहराम मच गया, उधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर वैधानिक औपचारिकता में जुटी।

Live Share Market