यातायात पुलिस पर गलत तरीके से चालान काटने का आरोप।

बभनी/सोनभद्र – उमेश कुमार – सोन प्रभात
–कांग्रेस के जिला स्तर पदाधिकारी ज्ञानू महाराज ने यातायात पुलिस पर जबरन चालान काटने का आरोप लगाया है। इस मामले की उचित जांच के लिए यातायात प्रभारी को पत्र लिखकर जांच करते हुए कार्यवाही की मांग किया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर वह अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा कर मेहमान लेने गए हुए थे जो रुककर तो हेलमेट उतार कर मेहमान का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान यातयात पुलिस कर्मी ने मेरे बाइक का फोटो खींच कर जबरन मेरा नम्बर लिया और एक हजार का चालान काट कर मेरे मोबाइल पर भेज दिया। ज्ञानू महाराज ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। आरोप लगाया कि रनटोला से लेकर मूर्धवा तक यातायात पुलिस कर्मी वाहनों की जांच के नाम पर वसूली कर आम जन को परेशान करते हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए।