gtag('config', 'UA-178504858-1'); सड़क बनाने का झांसा देकर सड़क से 60 हजार खड़ंजा में लगा ईटा गायब,कार्यवाही की मांग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सड़क बनाने का झांसा देकर सड़क से 60 हजार खड़ंजा में लगा ईटा गायब,कार्यवाही की मांग।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात

बभनी । विकास खण्ड बभनी के घघरी गांव मे जिला पंचायत से सडक निर्माण होना था। सड़क पर पहले से ग्राम पंचायत से ईट लगा कर खड़ंजा बनाया गया था, लेकिन गांव के दबंग लोगो की नजर ईट पर टिकी थी और रातो रात सडक की ईट उठा ले गये। ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है।

विकास खण्ड बभनी के घघरी गांव में ग्राम पंचायत मे रामनारयन के घर से गोकुल के घर तक जिला पंचायत से सड़क का निर्माण होना था। सड़क पर दस वर्ष पहले ही ग्राम पंचायत से खड़ंजा बिछाया हुआ था। दो दिन पहले गांव के ही दबंग लोगो ने सड़क पर लगे साठ हजार ईट रातो रात उठा लिया और अपने अपने घरो पर रख लिया। ग्रामीण लालतीदेवी, हृदय नारायण, रामनरेश, संजय पटेल ने जिलाधिकारी से मांग की है की सरकारी ईटो को ग्रामीणों से मुक्त कर गांव के मन्दिर मे लगाया जाए या सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाए। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर ही कार्यवाही की मांग करते हुए जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर भी ईट उठाने का आरोप लगाया है। वही मामले में ग्राम प्रधान घघरी कृष्णानंद सैनि ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप झुठा है, मैने ईट नही उठाया है। सडक के अगल बगल के लोग ही ईट उठा ले गये है। मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ईट प्रकरण की जांच दी गयी है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close