gtag('config', 'UA-178504858-1'); रौनियार वैश्य समाज का कारवां बढ चुका है, अब रुकने वाला नहीं है। - राजकुमार उर्फ तरुण - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

रौनियार वैश्य समाज का कारवां बढ चुका है, अब रुकने वाला नहीं है। – राजकुमार उर्फ तरुण

सोनभद्र – सोन प्रभात – आशीष गुप्ता

  • हक व अधिकार की लड़ाई हुई तेज,रौनियार वैश्य समाज का आवाज दबने वाला नहीं है। अध्यक्ष
  • समाज की एक छोटी सी कड़ी आज बृहद रूप ले चुकी है। कृष्ण मुरारी गुप्ता

ओबरा-रौनियार वैश्य समाज सोनभद्र की बैठक ओबरा स्थित रौनियार वैश्य समाज के महामंत्री शिव शंकर गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रुप में राजकुमार गुप्ता उर्फ तरुण, विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता, राधा कृष्ण गुप्ता, राम सहाई रौनियार, शिव शंकर गुप्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व संचालन डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के चित्रा पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया।


मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता उर्फ तरुण ने कहा की रौनियार समाज अब काफी जागरूक हो गया है। कारवां काफी आगे निकल चुका है अब रुकने वाला नहीं है गांव गांव शहर शहर से एकता की आवाज़ गूंज रही है जल्द ही इस समाज का बड़ा स्वरूप लोगों के सामने दिखेगा, समाज में दिन पर दिन महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ती जा रही है जिससे लोगों के बीच और काफी सक्रियता बढ़ गई है।
कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा की समाज का स्वरूप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है शुरुआत एक छोटी सी कड़ी से शुरू होकर आज एक बृहद कड़ी के रूप में जुड़ चुका है। जो मिसाल आप लोगों के सामने हैं अगर यूं ही कारवां बढ़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब रौनियार समाज का उत्पीड़न करने वालों को मुंह तोड जवाब मिलेगा। हम लोगों द्वारा गांव गांव शहर शहर अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों में जागरूकता आए लोग संगठित हो।


रौनियार समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता ने कहा की रौनियार समाज अब काफी जागरूक हो गया है अब समाज का आवाज़ दबने वाला नहीं है महिलाएं भी काफी जागरूक हो चुकी हैं महिलाएं कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। जिले से कारवां बढ़ते-बढ़ते आज पूरे प्रदेश देश में सक्रिय होता जा रहा है जो समाज के लिए एक मिसाल बनता जा रहा है जल्द ही पूरे देश में इसका गठन कर लोगों को सामाजिक पारिवारिक राजनीति दृष्टि से सक्रिय करना ही हम लोगों का उद्देश्य है ताकि समाज के लोगों का उनका हक मिल सके और उत्पीड़न रुक सके। उक्त अवसर पर रामसहाई रौनियार, राधा कृष्ण गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, चंदन कुमार गुप्ता, सुरेश्वर प्रसाद गुप्ता, मनोज गुप्ता, इंजीनियर आशीष गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता पूर्व प्रधान आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं महिलाओं का सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर सचिन गुप्ता उर्फ मोनू, सुनील गुप्ता, सदन प्रसाद गुप्ता,अमित कुमार, जय प्रकाश, राजमान, नंद कुमार, राम लखन, तुलसी, अखिलेश कुमार गुप्ता, इंद्रदेव, सुदामा, प्रेम कुमार, सीता गुप्ता, लक्ष्मी देवी, सीमा गुप्ता, खुशबू गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रीता देवी आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close