gtag('config', 'UA-178504858-1'); 1 अप्रैल से श्रमिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान वितरण की तैयारी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

1 अप्रैल से श्रमिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान वितरण की तैयारी

उमेश कुमार-बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

सोनभद्र के जिलाधिकारी एस० रामलिंगम ने जानकारी देत हुए बताया कि सोनभद्र में अध्यासित अन्त्योदय योजना के समस्त कार्डधारको एवं पात्र गृहस्थी के ऐसे कार्डधारक जो सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजूदरों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की समस्या होने के क्रम उक्त योजना के परिवारों के भरण-पोषण की उत्पन्न होने वाली समस्या की संभावना के दृष्टिगत माह अप्रैल में 01 अप्रैल से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारको को पूर्व की भॉति नकद मूल्य पर पूरे माह खाद्यान्न प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक उचित दर की दुकानों पर नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिनके द्वारा निःशुल्क राशन का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया जायेगा तथा राशन वितरण के समय अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन कराया जायेगा। उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जायेगी तथा कार्डधारकों को हाथ धुनवाले के पश्चात् ही ई-पॉस मशीन पर आधार प्रमाणीकरण के द्वारा ट्रांजिक्शन किया जायेगा। नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यकता के अनुसार स्थानीय पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने पात्र श्रेणी के समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपने राशन कार्ड के साथ-साथ निःशुल्क खाद्यान्न हेतु मनरेगा जॉब कार्ड/श्रम विभाग का पंजीयन कार्ड/नगर क्षेत्र का पंजीयन कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर दुकान पर उपस्थित हों। साथ ही कार्डधारको से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमणकारी रूवरूप के दृष्टिगत राशन की दुकान पर आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर रहें। उचित दर की दुकान पर एक साथ एकत्रित न हो, हाथ धुलने के पश्चात् ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा रीड करायें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग करेंगे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close