मुख्य समाचार
स्वच्छता अभियान को गति देने वाले नगर निगम अधिकारी के स्थांतरण से जनपद वासियों में मायूसी।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
कोराना काल में भी अपनी टीम के साथ लोगों को समझाइश देकर जागरूकता लाने वाले वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी संतोष पाण्डेय के स्थांतरण से रह वासियों में मायूसी छा गई है, आपने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक तो किया ही, पौधारोपण, खाद वितरण एवम जन शिकायत पर तुरंत कार्यवाही तथा आवारा पशुओं के लिए विशेष अभियान चलाया!! टीम की मॉनिटरिंग, कार्य योजना, तथा कार्य संपादन आपकी कार्य शैली थी !! इसी का परिणाम है आज हम स्वच्छता की उच्च सोपान पर खड़े हैं।
आप का व्यक्तित्व व क्रत्रत्व सदैव प्रशंसनीय रहा है,
चूंकि यह विभागीय मामला है आप जहां भी रहेंगे निश्चित ही अपने कार्य शैली से लोगो का दिल जीतेंगे,आपको जनपद वासियों की ओर से शुभकामनाएं। जहां भी रहे वह शहर जग मग रहे।
Live Share Market