मुख्य समाचार
नल जल जीवन कार्यदाई एल एण्ड टी संस्था के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर अमवार मे लगा वैक्सीन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत अमवार मे आज सुबह से दर्जनों ग्रामीणों व नल-जल योजना से निर्माण कार्य करा रही कार्यदाई संस्था एल एंड टी लिमिटेड के कर्मचारी, मजदूरों को कोविडशील्ड का वेक्सीन लगाया गया।

वेक्सीन लगा रहे डा. गौरव सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिये सरकार के द्वारा फ्री मे वेक्सीन लगाया जा रहा है अमवार मे आज पचास लोगों को वेक्सीन लगाया गया है| इस मौके पर फर्मासिस्ट श्याम मुरारी, सीएचओ जयप्रकाश, शकुन्तला देवी सहित अन्य मौजूद रहे|

Live Share Market