मुख्य समाचार
डाला पुलिस ने दो वारंटियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से आज मंगलवार को दो वांरटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

बताते चलें कि जनपद मे वारण्टियो की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान तहत मंगलवार को डाला पुलिस चौकी के द्वारा मु0 न0-7 / 16 धारा -3 (1) गैगेस्टर एक्ट वारण्टी नानक पुत्र मुरारी निवासी मलिन बस्ती व मु0 न0-69 / 12 धारा 8/20 NDPS एक्ट में वारण्टी नईमुद्दीन पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी चुड़ी गली को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

Live Share Market