gtag('config', 'UA-178504858-1'); आगामी निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आगामी निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न।


दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय स्थित डीसीएफ परिषर में भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की आगामी निकाय चुनाव तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कामकाजी बैठक संम्पन हुई !इस दौरान मुख्यतिथि पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी व विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री दिलीप पांडेय निकाय चुनाव संयोजक रामेश्वर रॉय ने अपने वक्तव्य में कहा की लोकसभा चुनाव के पहले हो रहे निकाय चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इसलिए निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने जुटें। साथ ही कहा कि निकाय चुनाव के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है।


उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपकर रणनीति तैयार की जाए।भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के नेतृत्व में सफलता के झण्डे फहरा रहा है,मोदी जी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदल रही है, और संगठन के कार्यकर्ताओं के बल पर अपने लोकसभा विधानसभा,ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को जीता है, और आगे नगर निकाय के चुनाव में हम बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रहे है,इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जायेगा क्योकि सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है।


आगे कहा कि हमे गली मोहल्ले की टीम बनाना है,और समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों की हमे सूची बनाना है जो हमारे विचार से जुडा हो और इसके अलावा हर गली मोहल्ले मे वार्ड स्तर पर गली मोहल्ले स्तर पर वृहद जन संम्पर्क अभियान एवं सम्मेलन का आयोजन करना है!इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा कि सभी चुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत से चुनाव जीता है यहां हम सभी बैठे हुए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि हम अपने वार्ड मे कमल का फूल खिलाना है, यह चुनाव भी हम बहुमत से जीतेंगे टिकट मांगने का अधिकार सबको है किन्तु नेतृत्व जो निर्णय लेगा हम सभी साथ रहेंगे सरकार के काम रिपोर्ट कार्ड और भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर इस बार दुद्धी के नगर निकाय चुनाव में पार्टी जीत का परचम फहरायेगी।


संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया बैठक में मुख्यरूप भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र चन्द्रवंशी, सह संयोजक शिवशंकर गुप्ता एडवोकेट,मण्डल उपाध्यक्ष धनजंय रॉवत मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल वार्ड प्रभारी दीपक गुप्ता संजू तिवारी हिमांशु चौरसिया राफे खान कुमार कुन्दन वार्ड संयोजक संदीप जायसवाल रामसुन्दर गुप्ता राजेन्द्र सोनी भोला अग्रहरी अमरनाथ अग्रहरी विजय गुरुजी, वार्ड सह संयोजक संजय जायसवाल राजन अग्रहरी चन्द्रमणि कन्नौजिया संजीव तिवारी जगरनाथ प्रजापति गुड्डू जौहरी राकेश श्रीवास्तव अवधेश श्रीवास्तव श्याम सुंदर अग्रहरी चमेली देवी प्रभा सोनी उर्मिला देवी दीनबन्धु जायसवाल बन्धु चौरसिया बुथ अध्यक्ष विकास मद्देशिया वीरेंद्र अग्रहरी मीडिया प्रभारी रवि सिंह भाजयुमो उपाध्यक्ष आमेश सिंह महामंत्री मनोज पांडे कोषाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी आईटी संयोजक अनुरोध भोजवाल मण्डल सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कश्यप निकाय सोशल मीडिया प्रमुख पीयूष कसेरा सभासद धीरज जायसवाल शाहनवाज हुसैन भाजपा कार्यकर्ता अजय चन्द्रवंशी दशरथ प्रसाद अर्जुन कुमार उपस्थित रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close